डल्हौजी: गोली के विशाल बने लैफ्टिनैंट, कुमाऊं रैजीमैंट में देंगे सेवाएं

Sunday, Dec 10, 2023 - 04:42 PM (IST)

बनीखेत (ब्यूरो): चम्बा जिला के डल्हौजी उपमंडल के दायरे में आने वाले छोटे से गांव ठंडा पानी (गोली) के गरीब परिवार से संबंध रखने वाले विशाल कुमार ने भारतीय सेवा में लैफ्टिनैंट पद पर पहुंचकर परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है, जिसके चलते पूरे क्षेत्र में विशाल की उपलब्धि के चर्चे हैं। छोटी-सी उम्र में सिर पर से पिता का साया उठ जाने के कारण माता ने ही पूरे परिवार का जिम्मा अपने कंधों पर उठा लिया और एनएच-154ए पर स्थित गोली में फास्ट फूड की दुकान से अपने पूरे परिवार का पालन-पोषण किया। 

विशाल ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई गोली प्राथमिक स्कूल से शुरू की और उसके बाद 12वीं की पढ़ाई गवर्नमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल बाथरी से पूरी कर भारतीय सेना में भर्ती हो गए। बतौर सिपाही अपनी सेवाएं देते हुए अपनी शिक्षा को भी जारी रखा, जिसके चलते सेना में ऑफिसर रैंक को लेकर हुई परीक्षा को पास कर इंडियन मिलिटरी अकादमी देहरादून से पासआऊट होकर बतौर लैफ्टिनैंट कुमाऊं रैजीमैंट में अपनी सेवाएं देंगे। 

पासआऊट परेड में उनकी माता पार्वती देवी विशेष तौर पर मौजूद रहीं, जिन्होंने विशाल के कंधे पर लैफ्टिनैंट का तमगा लगाकर उसे ऑफिसर की उपाधि से सम्मानित किया। पार्वती देवी ने बताया कि विशाल बचपन से ही बहुत मेहनती व ईमानदार है, जिसके चलते आज उसने अपनी मेहनत, लगन और ईमानदारी से हमारे परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि मुझे गर्व है कि मैं एक जवान की मां हूं जो भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay