हिमाचल में चिट्टा सप्लाई चलते पुलिस ने ऐसे पकड़े विदेशी तस्कर(Video)

Tuesday, Sep 03, 2019 - 05:24 PM (IST)

सोलन (अमित डोभाल): सोलन पुलिस की चिट्टे के खिलाफ मुहिम जारी है और इस मुहिम को लगातार कामयाबी भी मिल रही है। हालही में पुलिस ने धर्मपुर के एक मामले में दिल्ली से नाइजीरिया नागरिक को चिट्टे सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सोलन पुलिस ने पिछले कुछ समय से चिट्टे के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान को कामयाबी मिल रही है। सोलन में चिट्टे के साथ पकड़े जा रहे लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस अभी तक पिछले डेढ़ साल में 8 नाइजीरियन मूल के लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से कुछ के पास से चिट्टा भी बरामद हुआ था। बड़ी बात यह है कि पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि इनमें से किसी के पास वीजा एक्सपायर हो चुका है और किसी का पासपोर्ट भी एक्सपायर हो चुका है यानी गिरफ्तारी से पहले ही इनके पासपोर्ट वीजा गिरफ्तार हो चुके थे और बावजूद इसके यह हमारे देश में सफेद जहर को युवाओं की बीच में फैलाने का कार्य कर रहे थे।

हालांकि पुलिस ने जांच के बाद इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं और अधिकतर नाइजीरियन मूल के नागरिक अभी तक जेल में ही है। अदालत में मामले विचाराधीन है। लेकिन इससे यह भी साफ हो रहा है कि ये विदेशी मूल के लोग भारत के अंदर नशे का बड़ा कारोबार फैला रहे हैं। वहीं एएसपी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि सोलन पुलिस अपने विभिन्न मामलों में स्थानीय लोगों की गिरफ्तारी के बाद चिट्टा सप्लाई के आरोप में 8 नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि जांच में यह खुलासा हुआ है कि किसी का वीजा एक्सपायर हो चुका है तो किसी का पासपोर्ट। इसी आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत इनके खिलाफ मामले भी दर्ज किए हैं। वहीं नाइजीरियन को अदालत में पेश करके 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
 

kirti