ऑनलाइन माध्यम से अध्ययन के लिए वर्चुअल ओपन स्कूल का आरंभ

punjabkesari.in Friday, Oct 29, 2021 - 10:56 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा शिक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन माध्यम द्वारा अध्ययन के लिए वर्चुअल ओपन स्कूल की शुरुआत की जा रही है। वर्चुअल ओपन स्कूल के माध्यम से कक्षा का सीधा प्रसारण (लाइव कक्षा) किया जाएगा। जो विद्यार्थी किसी कारणवश लाइव कक्षा में उपस्थित नहीं हो सकेंगे, उनके लिए पोर्टल पर ही रिकॉर्डेड वीडियो उपलब्ध रहेंगे। शिक्षार्थियों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान एवं माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार से यह सुविधा उपलब्ध हो रही है। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रचना भाटिया ने कहा कि शिक्षार्थियों के अध्ययन एवं कौशल की सुविधा उनके घर पर ही एप के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए शिक्षार्थियों को संबंधित वैबसाइट पर लॉगिन करना होगा। शिक्षार्थियों के लिए यह सुविधा रोल नंबर अथवा रेफ्रेंस नंबर से उपलब्ध रहेगी।

परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथियां निर्धारित

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की दिसम्बर 2021/जनवरी 2022 परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने तिथियां निर्धारित हो गई हैं। परीक्षा शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही स्वीकार किया जाएगा। बिना विलम्ब शुल्क एक नवम्बर से 20 नवम्बर तक परीक्षा शुल्क जमा होगा। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रचना भाटिया के मुताबिक 21 नवम्बर से 25 नवम्बर तक 100 रुपए प्रति विषय विलम्ब शुल्क सहित परीक्षा शुल्क जमा होगा। वहीं 26 नवम्बर से 30 नवम्बर तक 1500 रुपए समेकित विलम्ब शुल्क सहित परीक्षा शुल्क जमा किया जाएगा। ऑनलाइन माध्यम द्वारा परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए वैबसाइट का लिंक एन.आई.ओ.एस. की वैबसाइट पर उपलब्ध है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News