कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक 10 को

punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 03:04 PM (IST)

शिमला : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों के साथ एक वर्चुअल बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की अध्यक्षता में 10 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। इस बैठक में सभी सभी विधानसभा चुनाव क्षेत्रों के 72 कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों का शामिल होना अनिवार्य होगा। कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने आज यहां बताया कि इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यसमिति सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी विशेष तौर पर शामिल होंगे। 

किमटा ने बताया है कि इस बैठक में कांग्रेस पार्टी की गतिविधियों व उनके कार्यकलापों की समीक्षा व कांग्रेस पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक चर्चा के साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों खिलाफ एकजुट होकर मजबूती के साथ लोगों के बीच जा रही है। उन्होंने कहा है कि अब तक प्रदेश में कांग्रेस के सभी आंदोलन सफल रहें है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में पंचायत नगर निकायों व जिला परिषद के चुनाव होने है। इन चुनावों में कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतर कर अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं की जीत सुनिश्चित करेगी। किमटा ने कहा कांग्रेस मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला बैठक में इन चुनावों में पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करेंगे जबकि कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर इन चुनावों के लिए सभी ब्लॉक अध्यक्षों से पार्टी प्रत्याशीयों बारे पूरा फीडबैक लेंगे, जबकि प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री चुनाव के टिप्स देगें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News