देश-विदेश घूमकर भी एक फूटी कौड़ी का निवेश नहीं ला पाए थे कांग्रेसी : वीरेंद्र कंवर (Video)

Sunday, Nov 03, 2019 - 12:18 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): पशुपालन एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि इन्वैस्टर मीट पर हो हल्ला करने वाली कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में इन्वैस्टर मीट के नाम पर देश-विदेश में घूमकर भी एक फूटी कौड़ी का निवेश भी नहीं ला पाए। अब जब जयराम सरकार ने 80 हजार करोड़ के निवेश के लिए एमओयू कर लिए हैं तो कांग्रेस इसे पचा नहीं पा रही है। कंवर ने पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह द्वारा इन्वैस्टर मीट के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कर्ज लेने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कौल सिंह वरिष्ठ नेता हैं और सभी आंकड़ों की जानकारी होने के बावजूद वह आधारहीन बयानबाजी कर रहे हैं।

कौल सिंह को होना चाहिए ज्ञान

उन्होंने कहा कि कौल सिंह को ज्ञान होना चाहिए कि यह उसी कैबिनेट के सदस्य रहे हैं जिस सरकार ने प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की बजाय उधार लेकर सरकार चलाई थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार कांग्रेस सरकार के अनुपात में केवल जरूरत अनुसार ही कर्ज ले रही है।

Vijay