वीरेंद्र कंवर का वार, कहा-अपने बेटे तक को टिकट नहीं दिलवा पाएंगे वीरभद्र

Monday, Aug 07, 2017 - 01:52 AM (IST)

बड़ूही: कुटलैहड़ के विधायक वीरेंद्र कंवर ने प्रैस को जारी बयान में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने बेटे तक को टिकट नहीं दिलवा पाएंगे तो बाकी किस उम्मीद में जी रहे हैं? उन्होंने कहा कि वीरभद्र टिकटों का लालच देकर सबको अपने पीछे नचाए हुए हैं लेकिन असलियत यह है कि वह आज दिन तक अपने बेटे तक को भी टिकट नहीं दिलवा पाए हैं। उन्होंने कहा कि भारी बरसात के कारण जिला में मची तबाही के चलते किसानों की फसलें, सैंकड़ों मकान और सड़कें बह गई हैं। किसानों की आलू की लगातार 2 फसलें बर्बाद हो गईं लेकिन मुख्यमंत्री से जिला के दौरे के दौरान मुआवजे का ऐलान तो दूर, सांत्वना का एक शब्द भी नहीं निकला। यह मुख्यमंत्री की संवेदनहीनता नहीं तो और क्या है। 

मुख्यमंत्री को खुद यकीन, जाने वाली है कुर्सी
उन्होंने कहा कि रविवार को मुख्यमंत्री जिला के दौरे पर थे जबकि उस दौरान भी जिला के दर्जनों संपर्क मार्ग बंद पड़े रहे और बिजली की सप्लाई ठप्प रही। उन्होंने कहा कि खुद उनकी पार्टी के लोग मुख्यमंत्री को हटाने में जुटे हैं, ऐसे में नई भर्ती करके पद कैसे बचे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुविधाएं बढ़ाने का प्रस्ताव लाए हैं, उससे साफ है कि उनको खुद यकीन हो गया है कि कुर्सी जाने वाली है। इस अवसर पर उनके साथ चरनजीत शर्मा, चरनजीत समूर, सुनील राणा, जसपाल सिंह और सतीश धीमान आदि उपस्थित रहे।