वीरभद्र-सुक्खू की जंग कांग्रेस पर पड़ेगी भारी: नरेन्द्र ठाकुर

Monday, Jan 21, 2019 - 02:23 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): प्रदेश कांग्रेस में चली खींचतान पर हमीरपुर बीजेपी विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं के एक-दूसरे पर लगाए जा रहे आरोपों से उनकी आंतरिक कलह जग जाहिर हुई है। ठाकुर ने कहा कि सीएम रह चुके वीरभद्र और प्रदेशाध्यक्ष रह चुके सुक्खू को निम्न स्तर की बयानबाजी आने वाले चुनावों में भारी पड़ेगी। वहीं उन्होंने कांग्रेस की पूर्व सरकार पर फिजूलखर्ची करने का आरोप लगाया है जिसके चलते प्रदेश में करोड़ों रुपए के कर्ज हिमाचल पर है।

हमीरपुर के सर्किट हाउस में कार्यकर्ता ओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में विधायक ने कहा कि आज वीरभद्र और सुक्खू के बीच निम्न स्तर की बयानबाजी से फजीहत हो रही है और इसका खामियाजा कांग्रेस को आने वाले लोकसभा चुनावों में मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के एक साल में विकास को गति मिली है लेकिन कांग्रेस बेकार के आरोप फिजूल खर्ची के लगाने में लगी हुई है।

Ekta