वीरभद्र का बयान- मेरी कोई प्रॉपर्टी अटैच नहीं हुई, मानहानि का दावा करूंगा

Monday, Oct 16, 2017 - 04:01 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने बेटे विक्रमादित्य सिंह की करीब 5 करोड़ रुपए की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अटैच करने के शब्दों से साफ इनकार करते हुए बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे या मेरे परिवार की कोई भी प्रॉपर्टी ईडी या सीबीआई ने अटैच नहीं की। साथ ही उन्होंने कहा कि दुष्प्रचार करने वालों पर मानहानि का दावा करूंगा। वीरभद्र कहा कि अखबारों में मुझे बदनाम करने के लिए मेरे नाम से खबर चला रहे हैं। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि इसी मामले में अन्य लोगों की संपत्ति अटैच की गई है।