ज्वालामुखी में वीरभद्र सिंह ने लिया मां का आशीर्वाद

Saturday, Apr 14, 2018 - 02:18 PM (IST)

कांगड़ा(पंकज): प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शनिवार को ज्वाला मां की विधिवत पूजा अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर के पुजारी धर्मेंद्र शर्मा ने वीरभद्र सिंह को मां की चुनरी भेंट की। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल काफी नहीं है कुछ समय के वाद देखेंगे की उनका कार्यकाल कैसा रहा। उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी कभी भेदभाव की राजनीती नहीं करती है। भेदभाव जैसा शव्द कांग्रेस पार्टी के शव्द कोष में नहीं है।

हिमाचल प्रदेश को बांटकर वोट हासिल करने की कोशिश 
भारतीय जनता पार्टी सरकार हमेशा जातिवाद और क्षेत्रवाद की राजनीती करती है। भाजपा सरकार ने ही जातिवाद की राजनीति की है यह राजपूत है ब्राह्मण या खत्री है और नया हिमाचल है पुराना हिमाचल है ऊपर के पहाड़ नीचे के पहाड़ भाजपा सरकार ने इन्हें हमेशा बांटने की कोशिश की है। भाजपा हमेशा हिमाचल प्रदेश को बांटकर वोट हासिल करने की कोशिश करती रही है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि मैं नहीं समझता कि नए सीएम अच्छे आदमी है। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में जो करोड़ों रुपए के कार्य चल रहे थे उन्हें भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है। इस पर उन्होंने कहा की मैं यह सब ज्वाला मां के ऊपर छोड़ता हूं। वो इसका न्याय करेगी। आजकल जो ज्वालामुखी के नए विधायक है उनको भी ज्वाला मां सद्बुद्धि दे ।

kirti