CM वीरभद्र की मुश्किल बढ़ी, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED दाखिल करेगी नई चार्जशीट

Tuesday, Sep 05, 2017 - 09:34 AM (IST)

दिल्ली/शिमला: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। ईडी इस केस में दो महीने के भीतर नई चार्जशीट दाखिल करने जा रही है। एडिश्नल सेशन जज वीरेंद्र कुमार गोयल की अदालत ने ईडी को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने की इजाजत दे दी है। ईडी ने कोर्ट में दलील दी थी कि मामले की तफ्तीश चल रही है, ऐसे में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने में अभी थोड़ा वक्त और लेगा। इस पर विशेष अदालत ने जांच एजेंसी की याचिका को मंजूर करते हुए उसे दो महीने का वक्त दिया है। ईडी का दावा है कि नई चार्जशीट में कुछ और लोगों के नाम आरोपियों के तौर पर जोड़े जा सकते हैं।


9 जुलाई 2016 से गिरफ्तार है आनंद चौहान
पहले आरोप पत्र में वीरभद्र के करीबी और एलआईसी एजेंट आनंद चौहान को आरोपी नामजद किया गया था। चौहान फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। चौहान को धन शोधन निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत पिछले साल 9 जुलाई को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत में दावा किया था कि चौहान से पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि LIC एजेंट के तौर पर वह एलआईसी की पॉलिसी में निवेश करके आय से अधिक संपत्ति का शोधन करने के तौर तरीके में शामिल हुआ।