CM वीरभद्र बोले- एक-एक कर सबको लाइन में लगा दूंगा और फिर खुद बनूंगा कैप्टन

Tuesday, Nov 07, 2017 - 03:13 PM (IST)

सोलन: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कांग्रेस के मिशन रिपीट में पूरी जान लगा दी। कुनिहार में अपनी चुनावी जनसभा के दौरान वीरभद्र ने जहां पार्टी की एकजुटता को लेकर बात कही, वहीं खुद को प्रदेश कांग्रेस का कैप्टन भी बता डाला। उन्होंने कहा कि मैं एक-एक कर सबको लाइन में लगा दूंगा और खुद कैप्टन बनूंगा। इसके दौरान उन्होंने कहा कि मेरे लिए सारा हिमाचल एक है। वीरभद्र ने कहा कि बेशक हिमाचल आकार में छोटा है पर उन्नति के लिए देश में आगे माना जाता है। यहां तक कि बड़े राज्यों के साथ मुकाबले में हम आगे रहते हैं। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए वीरभद्र ने कहा कि विपक्ष तोड़ने वाली पार्टियों में से है। 


धर्म के नाम पर आगे बढ़ने वाले लोग किसी का भला नहीं करते 
वीरभद्र ने कहा कि धर्म के नाम पर आगे बढ़ने वाले लोग कभी किसी का भला नहीं कर सकते। धर्म के नाम पर राजनीति व भेदभाव नहीं होना चाहिए। सीएम ने कहा कि मैंने इतने चुनाव लड़े, लेकिन जो कुछ इस चुनावों में हो रहा है, वह पहले नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भाषण में भाषा की मर्यादा जरूरी है। कोई मुझे मेरी सीट से नहीं हटा सकता, मुझे केवल आप लोग यानी जनता हटा सकती है। केवल जनता को ही यह अधिकार है। वीरभद्र ने कहा कि मैंने सभी प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया, अटल बिहारी वाजपेयी के लिए मेरे दिल में आदर है और हमेशा रहेगा।