पहली बार विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे वीरभद्र व आशा कुमारी

Sunday, Dec 08, 2019 - 11:57 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): तपोवन में शीत सत्र के दौरान सरकार की घेराबंदी के लिए कांग्रेस के विधायक नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में रविवार देर शाम कोतवाली बाजार स्थित होटल धौलाधार में रणनीति तैयार करेंगे। हालांकि यह पहली बार होगा, जब पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे। वीरभद्र सिंह लंबी बीमारी से उबरने के बाद शिमला में स्वास्थ्य लाभ लेने के चलते शीत सत्र में भाग नहीं लेंगे। वहीं, कांग्रेस विधायक आशा कुमारी कनाडा में निजी दौरे पर होने के चलते विधायक दल की बैठक में भाग नहीं लेंगी। आशा कुमारी 10 दिसम्बर को शीत सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई में भाग लेंगी। इसके साथ ही विधायक सुजान सिंह पठानिया अपनी बीमारी से उबरने के बाद विधायक दल की बैठक में पहुंचेंगे।

सूत्रों के अनुसार धर्मशाला में इन्वैस्टर मीट के ठीक एक माह बाद आयोजित हो रहे शीत सत्र में विपक्ष मुख्यत: इन्वैस्टर मीट और धारा 118 के मसले पर जयराम सरकार पर ताबड़तोड़ वार करेगा। इसके चलते सत्र के पहले दिन ही हंगामापूर्ण होने के पूरे आसार हैं। हालांकि संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज विपक्ष से रचनात्मक सहयोग की अपील कर चुके हैं, लेकिन विपक्ष ने अभी इसकी कोई गारंटी नहीं दी है। सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में घटिया वर्दी, सूबे में बढ़ते अपराधों, नैशनल हाईवे व रेललाइनों के लटके काम, विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उपचुनाव में प्रचार, गुडिय़ा मामले और खनन व नशा माफिया पर लगाम कसने में नाकामी जैसे मसलों पर भी सरकार की घेराबंदी करने पर मंथन होगा।

kirti