वीरभद्र बोले- मेरे पीछे हाथ धोकर पड़े हैं मोदी और धूमल

Tuesday, Oct 31, 2017 - 09:22 AM (IST)

मंडी/करसोग (पुरुषोत्तम/यशपाल): मंडी जिला के बालीचौकी, नगवाईं, निहरी व करसोग में आयोजित जनसभाओं में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रेम कुमार धूमल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। एक ही मामले को 3-3 अदालतों में चलाया जा रहा है। झूठे केसों से किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा जा सकता है, केवल उससे परेशान किया जा सकता है। इस समय पूरे केंद्र का ध्यान हिमाचल प्रदेश की ओर है। अच्छा होता यदि ये ध्यान पहले दिया तो प्रदेश में तरक्की के कई काम हो जाते। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुराग ठाकुर, जेतली और उनके साथियों के कहने पर मेरे खिलाफ झूठे केस बनाए गए हैं लेकिन जल्द ही मैं इन मामलों में बरी हो जाऊंगा और क्षमा मांगने के लिए धूमल और अन्य लोगों को शिव के पास जाने के लिए कहूंगा। कुछ लोग यह गलत प्रचार कर रहे हैं कि मैं कौल सिंह ठाकुर के विरोध में हूं लेकिन यह गलत है। कोई भी मुख्यमंत्री अपने मंत्री या विधायक का विरोध नहीं करेगा। 


बी.जे.पी. मतलब बहुत झूठी पार्टी 
मुख्यमंत्री वीरभद्र्र सिंह ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बी.जे.पी. का मतलब है बहुत झूठी पार्टी। इतना ही नहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झूठे मुक्कदमे करने में भी बी.जे.पी. सबसे आगे है तथा वह बी.जे.पी. को गंभीरता से नहीं लेते।