वीरभद्र पर आय से ज्यादा संपत्ति मामला: सुनवाई से जस्टिस खानविलकर ने खुद को किया अलग (Watch Video)

Friday, Dec 08, 2017 - 01:50 PM (IST)

शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चल रहे आय से अधिक संपत्ति के केस से जस्टिस अजय माणिकराव खानविलकर ने खुद को अलग कर लिया है। जस्टिस खानविलकर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के 21वें मुख्य न्यायाधीश भी रहे हैं। 4 अप्रैल 2013 को उन्होंने चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली थी। इसके बाद उनका तबादला मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर हुआ था। करीब अढ़ाई साल यहां पर कार्यरत रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट में उनकी नियुक्ति बतौर जज हुई थी।