वीरभद्र का रविशंकर पर पलटवार, ईंट का जवाब पत्थर से दे सकते हैं मगर...

Tuesday, Sep 19, 2017 - 03:37 PM (IST)

शिमला: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के आरोपों पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पलटवार किया है। शिमला में सीएम ने कहा कि हम ईंट का जवाब पत्थर से दे सकते हैं, मगर हमारी सभ्यता ऐसी नहीं है। उन्होंने कहा कि रविशंकर केंद्रीय मंत्री हैं और उन्हें सोच समझ कर बोलना चाहिए। कीचड़ उछालना सबको आता है लेकिन हमारी तहजीब हमें ऐसा करने से रोकती है। हिसाब मांगने के सवाल पर वीरभद्र ने कहा कि वो हिसाब मांगने वाले कौन होते हैं। अगर हिसाब देना होगा तो प्रदेश की जनता को देंगे। 


रविशकंर ने लगाए थे आरोप
केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कहा था कि एजेंट जेल में है जबकि प्रिंसिपल बेल पर है। यही नहीं उन्होंने आरोप लगाया था कि सीएम बेल पर है जबकि सरकार बेमिसाल है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कानून के सभी पहलू का अपने पक्ष में उपयोग किया है। साथ ही ये भी कहा था कि प्रदेश सरकार 1900 किमी लंबी एनएच की डीपीआर तक बना कर नहीं भेज पाई। केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश की मदद करना चाहती है मगर प्रदेश सरकार कुछ नहीं कर रही।