वीरभद्र का अहम बयान, बोले- अब मैं चुनाव लड़ते-लड़ते थक चुका हूं लेकिन…

Tuesday, Sep 12, 2017 - 02:33 PM (IST)

कुल्लू: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-भाजपा में तीखी बयानबाजी तो आम बात है लेकिन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह आए दिन अपने बयानों से अपनी ही पार्टी की दिक्कतें बढ़ा रहे हैं। मंगलवार को कुल्लू के बजौरा दौरे पर वीरभद्र ने एक अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब मैं सियासत के इस लंबे सफर में चुनाव लड़ते-लड़ते थक चुका हूं लेकिन हाईकमान के आदेश पर फिर से विरोधियों के साथ-साथ दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हूं।  


हिमाचल में बड़े पैमाने पर हुआ विकास 
उन्होंने जनसभा के दौरान संगठन के पदाधिकारियों पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि संगठन का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से होना चाहिए। सीएम ने कुल्लू दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में बड़े पैमाने पर विकास हुआ है और इसमें कांग्रेस पार्टी का बहुत ज्यादा योगदान रहा है। 


कर्ण सिंह की सभी घोषणाएं होगी पूरी 
वीरभद्र ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश को विकास की प्रथम पंक्ति में ला खड़ा कर दिया है और स्कूल खोलने के मामले में बीजेपी के लोग मेरा विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि प्रदेश में विकास हो। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार पूर्व मंत्री कर्ण सिंह की सभी घोषणाएं पूरी करेंगे।