Watch Video: CM वीरभद्र की ‘भीष्म प्रतिज्ञा’, BJP 60 सीटें जीती तो...

Sunday, Aug 06, 2017 - 04:10 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा): मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में अगर भाजपा 60 सीटें जीतती है तो वह हिमाचल छोड़ देंगे। उन्होंने सांसद अनुराग ठाकुर को गपोड़ी करार देते हुए कहा कि बेशक वह तीन बार सांसद बने हैं लेकिन उनमें बहुत बचपना है और वह राजनीति में योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि अनुराग बिना आंकड़ों के बयान जारी करते हैं। सीएम ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव मेरे नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा इसमें कोई शक नहीं है। उन्होंने कहा कि आज की स्थिति में कांग्रेस भाजपा से काफी आगे है। अपनी हार को देखकर भाजपा अनाप-शनाप बयानबाजी कर रही है। यह बात उन्होंने ऊना पहुंचे दो दिवसीय दौरे के दौरान कही। 


हरोली और कुटलैहड़ में किए करोड़ों के उद्घाटन व शिलान्यास
बता दें कि दौरे के पहले दिन सीएम वीरभद्र सिंह ने हरोली और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्रों में करोड़ों रुपए की विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाने साधे। वीरभद्र ने हरोली में दुलैहड़ बस अड्डे का उद्घाटन करने के बाद पूबोवाल में आईटीआई भवन का लोकार्पण, पालकवाह में पीएचसी का लोकार्पण, हरोली में मिनी सचिवालय का लोकार्पण और खड्ड में फुटबॉल स्टेडियम का लोकार्पण किया। इसके बाद वह कुटलैहड़ विधानसभा के दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री कुटलैहड़ के समूरकला जनसभा को सम्बोधित करने के बाद बोहडू सड़क का भूमिपूजन, प्रोइयांकलां में मिडल स्कूल के अतिरिक्त भवन व रायपुर मैदान में पीएचसी भवन का लोकार्पण करेंगे। साथ ही नलवारी में धनेट, पल्लाहटा व डीहर वाटर सप्लाई स्कीम का शिलान्यास करेंगे। हरोली में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने भाजपा पर जमकर प्रहार किए। अनुराग द्वारा हेल्थ फंड न खर्चने के आरोपों पर सीएम ने कहा कि वह गपोड़ी हैं।