वीरभद्र सरकार ने लाल बत्ती पर लगाई पाबंदी, मगर इन्हें बख्शा

Friday, Apr 21, 2017 - 04:58 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): हिमाचल सरकार ने वीआईपी कल्चर खत्म करने की मुहिम के तहत एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक अब राज्य में लाल, नीली और पीली बत्ती के इस्तेमाल नहीं होगा। परिवहन विभाग ने इस बारे में शुक्रवार को अधिसूचना भी जारी कर दी है। जिसके मुताबिक राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों की गाड़ियों पर बत्ती नजर नहीं आएगी।


हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और अन्य जजों को राहत
बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग ने सीएम के आदेशों के बाद यह अधिसूचना जारी की है। हालांकि हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और अन्य जजों को इस आदेश से बाहर रखा गया है। उल्लेखनीय है कि वीरवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने खुद ही पहल कर अपनी गाड़ी से लालबत्ती हटा दी थी। वहीं एचपीयू के कुलपति ने भी पहल की थी। हिमाचल में सबसे पहले परिवहन मंत्री ने अपनी गाड़ी से बत्ती हटाकर दूसरे नेताओं के लिए मिसाल कायम की थी।