वीरभद्र को धूमल फोबिया, प्रत्याशी का प्रचार तक भूले : रणधीर

Sunday, Apr 09, 2017 - 01:26 AM (IST)

हमीरपुर: भोरंज उपचुनाव में भाजपा प्रभारी विधायक रणधीर शर्मा ने प्रैस वार्ता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का बयान जिसमें उन्होंने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर भी धूमल के मुख्यमंत्री न बनने की बात कहकर यह सिद्ध कर दिया है कि भाजपा भोरंज में भी उपचुनाव जीत रही है और प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि 9 अप्रैल को भोरंज की जनता भाजपा प्रत्याशी डा. अनिल धीमान को ही वोट नहीं डालेगी बल्कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के लिए भी वोट करेगी। 

भोरंज उपचुनाव में खूब चला धूमल का फैक्टर
उन्होंने कहा कि भोरंज उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने 36 नुक्कड़ सभाएं कीं जबकि सांसद लै. अनुराग ठाकुर ने 21 तथा प्रदेशभर से आए करीब 30 नेताओं सहित कुल 97 नुक्कड़ सभाएं हुईं, जिनमें उमड़ी लोगों की भीड़ ने भी साबित कर दिया है कि भोरंज उपचुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर और पूर्व मुख्यमंत्री का फैक्टर खूब चला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जरूर भोरंज उपचुनाव में प्रचार के लिए आए पर उन्हें धूमल फोबिया भी रहा, जिसके चलते वह कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार तो दूर की बात, उनका नाम लेना भी भूल गए।