सोलन में बिफरे पेंशनर्स, कहा- वीरभद्र ने आश्वासन के सिवाए उन्हें कुछ भी नहीं दिया

Tuesday, Oct 03, 2017 - 04:11 PM (IST)

सोलन (चिन्मय):पेंशनरों को नजर अंदाज करने पर बिफरे पेंशनर कहा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने उन्हें आज तक आश्वासन के सिवाए कुछ नहीं दिया है जिसके चलते प्रदेश के करीबन डेड लाख पेंशनरों की उम्मीदों को ठेस पहुंची है और मुख्यमंत्री हिमाचल के पास कल तक का समय है अगर वह पेंशनरों के हितों का ख्याल रख कुछ निर्णय लेते है तो सभी पेंशनर उनका आने वाले चुनावों में सहयोग करेंगे अन्यथा उन्हें चुनावों में पेंशनरों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा।



पेंशनरों की मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया 
अधिक जानकारी देते हुए संस्था के उपाध्यक्ष जगरनाथ निराला ने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में पेंशनरों की मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब पांच वर्ष बीतने को आ चुके है और अगले चुनावों की घोषणा होने वाली है। लेकिन कांग्रेस द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है। इसलिए अगर कांग्रेस कल तक उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो वह आने वाले चुनावों में कांग्रेस का बहिष्कार करेंगे ओर जो भी राजनीतिक दल उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देगा उनका सहयोग चुनावों में किया जाएगा।