27 करोड़ के फार्म हाउस की कुर्की के मामले पर वीरभद्र का बयान, “मैं तो हमीरपुर में हूं”

Monday, Sep 04, 2017 - 02:15 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): महरौली वाले फार्म हाउस को कुर्क करने पर कोर्ट की मुहर के बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का पहला बयान आया है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि कोर्ट के फैसले के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है, मैं तो हमीरपुर में हूं। साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले को साजिश करार दिया है। सीएम ने कहा कि मोदी सरकार और धूमल मेरे पीछे पड़े हुए हैं क्योंकि एक ही मामले को ईडी और सीबीआई दोनों देख रहे हैं।


27 करोड़ रुपए कीमत वाले फार्म हाउस को कुर्क करने का आदेश
उल्लेखनीय है कि विशेष कोर्ट ने ईडी के उस फैसले पर मुहर लगा दी है जिसमें उनके 27 करोड़ रुपए कीमत वाले फार्म हाउस को कुर्क करने का आदेश दिया था। मैं कोरी घोषणाएं नहीं करता हमीरपुर में दूसरे दिन के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि मैं कोई भी कोरी घोषणा नहीं करता है। बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि जो भी घोषणाएं की जा रही हैं उन्हें पूरा किया जा रहा है। इसलिए ऐसे लोगों को फिजूल की बातें नहीं करनी चाहिए।