वीरभद्र का LIC एजेंट डेढ़ साल बाद जेल से बाहर, मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली बेल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2018 - 07:21 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सी.एम. वीरभद्र सिंह के एल.आई.सी. एजैंट रहे आनंद चौहान को करीब डेढ़ वर्ष तक जेल में रहने के बाद कोर्ट से नियमित बेल मिल गई है। आनंद चौहान मनी लांड्रिंग मामले में पिछले वर्ष 9 जुलाई से जेल में थे, आज उन्हें दिल्ली की पटियाला हाऊस कोर्ट से बेल मिल गई है। इससे पहले उनको नवम्बर माह में 10 दिन की अंतरिम जमानत मिली थी। उस समय उन्हें भांजी की शादी के लिए अंतरिम जमानत मिली थी। इसके बाद वे फिर जेल चले गए थे। 
PunjabKesari
आनंद चौहान के जेल जाने के बाद उनके वकील ने कोर्ट में नियमित बेल के लिए याचिका लगाई थी। इस याचिका की सुनवाई के बाद आज दिल्ली की पटियाला हाऊस कोर्ट में विशेष जज (सी.बी.आई.) के कोर्ट से आनंद चौहान को बेल दे दी गई है। मनी लांड्रिंग मामले में हिमाचल प्रदेश के पूर्व सी.एम. वीरभद्र सिंह भी जांच के दायरे में हैं। आरोप है कि आनंद चौहान ने ही पैसों का लेनदेन किया है। उसको इस मामले में एंटी मनी लांड्रिंग कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News