खाद्य आपूर्ति विभाग के पास पहुंचा खराब आटे का Viral Video, जांच के दिए आदेश

Tuesday, Sep 10, 2019 - 08:19 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला की गड़सा घाटी में खोड़ा आगे के एक व्यक्ति ने खराब आटे का वीडियो वायरल कर फ्लोर मील, डिपो होल्डर और सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। वीडियो इतना वायरल हुआ कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के मोबाइल पर भी पहुंच गया। जिला नियंत्रण खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कुल्लू के अधिकारी पुरुषोत्तम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की सत्यता को जानने के बाद इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही विभाग बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा जो जनता की सेहत के खिलवाड़ से जुड़ी होगी।

वायरल वीडियो में व्यक्ति साफतौर पर कह रहा है कि यह सरकारी आटा जो डिपुओं में मिल रहा है, यह गरीबी हटाने के लिए नहीं गरीबों को ही हटाने के लिए दिए जा रहा है। उक्त व्यक्ति अपनी पीड़ा बयान करते हुए कह रहा है कि हम गरीब 200-250 रुपए दिहाड़ी कमाते हैं। जब डिपो से राशन लाते हैं तो ऐसा खराब आटा दिया जाता है, जिसे खाने से हमारा स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। विभाग के इंस्पैक्टर को इसकी सत्यता जानने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Vijay