मौसम का यू टर्न लोगों को कर रहा बीमार, वायरल फीवर की चपेट अा रहा पालमपुर

Saturday, Mar 10, 2018 - 11:49 AM (IST)

पालमपुर भृगु : मौसम का यू टर्न लोगों को बीमार करने लगा है। दिन-रात के तापमान में अंतर स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है। ऐसे में जरा सी लापरवाही स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है। सभी आयु वर्ग के लोग तापमान में उतार-चढ़ाव के शिकार हो रहे हैं परंतु कमजोर इम्यून सिस्टम वाले ज्यादा प्रभावित हैं। तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। ऐसा विशेषज्ञ मानते हैं पिछले कुछ दिनों से तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। दिन के समय तापमान बढ़ रहा है तो रात को पारा धड़ाम से नीचे गिर रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार दिन में मौसम गर्म रहने तथा सुबह तथा शाम को ठंड के कारण लोग वायरल की चपेट में आ रहे हैं। उधर, बारिश न होने से धूल के कारण लोग परेशान हो रहे हैं।

धूप के कारण गर्मी का एहसास
धूल के कण सांस की नली से शरीर में प्रवेश कर रहे हैं जिस कारण गले में खराश व खांसी की समस्या आ रही है। विशेषज्ञ यह भी बताते हैं कि वायरल कुछ समय पश्चात अपने आप ठीक हो जाता है परंतु इसके लिए कुछ सावधानियां बरतनी आवश्यक हैं। निरंतर ज्वर रहने पर चिकित्सीय परामर्श आवश्यक है। विदित रहे कि दिन के समय तेज धूप के कारण गर्मी का एहसास हो रहा है तो रात को अभी भी तापमान कम रह रहा है। राज्य के कुछ मैदानी क्षेत्रों में पारा 30 डिग्री सैल्सियस को छू चुका है परंतु रात को इन क्षेत्रों में भी पारा 10 से 12 डिग्री सैल्सियस के मध्य रह रहा है। ऐसे में तापमान में यह बड़ा उतार-चढ़ाव लोगों को रोग से जकड़ रहा है। पिछले 24 घंटों में ही अधिकतम तापमान 1 से 2 डिग्री सैल्सियस बढ़ा है।