सलूणी में विपिन परमार तो कमरऊ में विक्रम ठाकुर ने सुनी लोगों की समस्याएं(Video)

Sunday, Nov 04, 2018 - 03:55 PM (IST)

चंबा (मोहम्मद आशिक): प्रदेश में बीजेपी सरकार का जनमंच कार्यक्रम लगातार जारी है। रविवार को भी विभिन्न स्थानों पर आयोजित जनमंच कार्यक्रमों में सरकार के मंत्रियों ने पहुंच कर लोगों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निपटारा करने की कोशिश की। इसी कड़ी में चंबा के सलूणी में भी जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बतौर मुख्यातिथि पहुंच कर लोगों की समस्याओं को सुना और उनका मौके पर समाधान किया। इस मौके पर मंत्री ने विभिन्न विभागों के मौजूद अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को 15 दिन के भीतर निपटाने के निर्देश दिए। हालांकि इस दौरान बारिश ने भी लोगों को खासा परेशान किया। जिस कारण दूर-दूर से आए काफी लोग जनमंच में भाग लिए बिना ही लौट गए। बावजूद इसके जनमंच में मंत्री 226 के करीब समस्याओं को सुनकर उनका निपटारा किया।

पांवटा साहिब (रॉबिन शर्मा): उधर सिरमौर जिले के कमरऊ गांव में भी जनमंच का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के उद्योग, श्रम एंव रोजगार और तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने विभिन्न विभागों से जुड़ी लोगों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर मंत्री विक्रम ठाकुर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वह जन समस्याओं के निपटारे के लिए गंभीर रहें। जनमंच में 58 शिकायतें रजिस्टर हुई थी लेकिन इस दौरान मौके पर ही आई दर्जनों शिकायतों का भी निपटारा किया गया। इस दौरान लापरवाह अधिकारियों की फटकार भी लगी।

Ekta