भंयकर तूफान व बारिश ने बरपाया कहर, वाहनों सहित रिहायशी घर क्षतिग्रस्त (PICS)

Thursday, Sep 13, 2018 - 12:12 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र) :  हिमाचल प्रदेश में देर रात भंयकर तूफान व बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। जिस कारण ऊना जिला के कई हिस्सों पर बड़े स्तर पर नुक्सान हुआ है। कस्बा बडूही में सफेदे के पेड़ गिरने से एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है।

इसके अतिरिक्त इस भंयकर तूफान ने एक ट्रक को चकनाचूर किया है। जिस कारण बडूही-जोल प्रमुख मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।

वहीं कई पशुशालाएं गिरने से मवेशी भी मौत का शिकार हुए है। खम्भे टूटने से बिजली पूरी तरह से बंद हो गई है, कई पेड़ों ने कई रिहायशी घरों को नुक्सान पहुंचाया है।
नुक्सान का आंकलन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इस क्षेत्र में काफी फसलें तबाह हो गई हैं। 

kirti