लो वोल्टेज के कारण ग्रामीण परेशान, अधिकारी तोड़ रहे कुर्सियां

Wednesday, Aug 28, 2019 - 09:47 AM (IST)

सिरमौर : सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के गांवों में लो वोल्टेज की समस्या से लोग बेहाल हैं। बिजली से चलने वाले सभी उपकरण कूलर, फ्रिज, टीवी, पंखे आदि लो वोल्टेज के कारण शोपीस नजर आ रहे हैं। यहां तक की पांच वॉट तक के सी.एफ.एल बल्ब भी नहीं जल पाते हैं। कई बार हाई व लो वोल्टेज होने की वजह से उपकरण भी जल गए हैं। पोका पंचायत के कांडो के लोग यह समस्या झेल रहे हैं। इस गांव में बिजली आपूर्ति के लिए 100 के.बी.ए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है।

ग्रामीणों ने बताया कि लो वोल्टेज के कारण घर के उपकरण बेजान हो गए हैं।अंधेरे के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लो वोल्टेज की समस्या को दूर कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने अधिकारियों पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि कुर्सी तोड़ने वाले अधिकारी आराम फरमा रहे हैं।इन्हें लोगों की समस्या दिखाई नहीं दे रही है। शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारियों पर कोई असर नहीं। पिछले 1 महीने से ग्रामीण समस्याओं को झेल रहे है। पहाड़ी इलाको में जंगली जानवर का खतरा होता है। बरसात के दिनों में अक्सर जंगली जानवर जंगलों में हमेशा पाए जाते हैं।ऐसे में अगर बिजली की समस्या ग्रामीणों को झेलनी पड़े तो जीवन व्यतीत करना बहुत मुश्किल हो जाता है।

Edited By

Simpy Khanna