शौचालय व मकान न होने पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, सरकार के वायदों की निकाली अर्थी

Wednesday, Feb 12, 2020 - 09:34 PM (IST)

फतेहपुर (ब्यूरो): उपमंडल फतेहपुर के अंतर्गत आती पंचायत रैहन के गांव रोड़ के वार्ड नंबर-3 के लोगों ने सरकार से नाराज होकर रमेश कालिया के नेतृत्व में सरकार के वायदों की शव यात्रा निकली, जिसमें संजय शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। शव यात्रा में उपस्थित लोगों ने पंचायत तथा सरकार को जमकर कोसा। लोगों ने बताया कि उनके वार्ड की स्थिति ऐसी है जैसे धरती पर नरक। उन्होंने कहा कि एक तो किसी भी घर में शौचालय नहीं है और मकानों की स्थिति इतनी दयनीय है कि कभी भी गिर सकते हैं। इसी मुद्दे पर गुस्साए लोगों ने सरकार की शव यात्रा निकली। उन्होंने शव यात्रा फतेहपुर भरोवड़ चौक से लेकर तहसील कार्यालय से होते हुए फतेहपुर खड्ड में समाप्त की।

इस मौके पर राकेश कुमार, राजिंद्र सिंह, राजेश कुमार, दर्शन सिंह, हेमराज, राजेश कुमार, पूजा, उर्मिला देवी, शिवालिक शर्मा, अनीता देवी व इंदु बाला के साथ अन्य दर्जनों पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहीं। स्थानीय निवासी पूजा देवी ने कहा कि हम खुले में शौच जाते हैं। डर लगता है कि कहीं कोई अप्रिय घटना न हो जाए। इसी डर के कारण उन्होंने अपनी बेटी को उसके नाना के पास भेज दिया है। प्रधान ग्राम पंचायत रैहन ने बताया कि लोगों के मकानों की शैल्फ  डाल सरकार को भेजी है जैसे ही पैसा आएगा लोगों के खातों में डाल दिया जाएगा।

Vijay