ग्रामीणों ने पंप हाऊस पर ताला जड़ने का किया प्रयास, जानिए क्यों

Thursday, Jun 15, 2017 - 12:29 AM (IST)

भोरंज: धमरोल के वार्ड नं.-3 में पिछले 4 माह से पानी की एक बूंद तक नहीं आई है और ग्रामीणों ने आई.पी.एच. विभाग को लिखित व मोबाइल के माध्यम से शिकायत भी की लेकिन वार्ड में पानी की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ, जिससे लोगों में विभाग के प्रति काफी रोष है। ग्रामीणों का आरोप था कि धमरोल के बाकी वार्डों में पानी है तो वार्ड नंबर-3 में पानी क्यों नहीं आ रहा है और यदि धमरोल पेयजल योजना ड्राई हो चुकी है तो मेवा-लगवालती पेयजल योजना से धमरोल पेयजल योजना में पानी डाल कर लोगों को पानी दिया जाए। विभाग के प्रति अपना रोष व्यक्त करते हुए गुस्साई भीड़ ने उठाऊ पेयजल योजना धमरोल के पम्प हाऊस पर ताला लगाने की कोशिश भी की। इस दौरान विभाग के खिलाफ  जमकर नारेबाजी भी की गई।

गुस्साई भीड़ ने दी चक्का जाम की चेतावानी
गुस्साई भीड़ पर काबू पाने के लिए प्रधान विजय और उपप्रधान विपिन ग्राम पंचायत धमरोल को काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने भीड़ को समझाया कि उनकी एस.डी.ओ. भोरंज से बात हुई है, वह कल स्वयं आकर लोगों की शिकायत सुनेंगे और कल सबके नलों में पानी आएगा, तब कहीं जाकर ग्रामीण शांत हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कल तक नलोंं में पानी नहीं आया तो लोग चक्का जाम कर देंगे, जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।