नई पंचायत मनिहाल बनाए जाने पर ग्रामीणों ने अनुराग ठाकुर का आभार जताया

Thursday, Sep 03, 2020 - 03:43 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर) : ग्राम पंचायत चबूतरा से नई पंचायत मनिहाल बनाए जाने पर ग्रामीणों ने केन्द्रीय राज्य वित मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार जताया है। ग्राम पंचायत चबूतरा और मनिहाल से एक दर्जन ग्रामीणों ने एमपी कार्यालय हमीरपुर में पहुंच कर नई पंचायत के गठन पर खुशी जाहिर की और मिठाई बांट कर अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एमपी कार्यालय में मौजूद केन्द्रीय राज्य वित मंत्री अनुराग ठाकुर के निजी सहायक अनुपम लखनपाल के समक्ष आभार जताया। 

ग्राम पंचायत चबूतरा के प्रधान ओकार चंद ने बताया कि चबूतरा पंचायत से एक दूसरी पंचायत बनाने के लिए पूर्व सीएम धूमल और केन्द्रीय राज्य वित मंत्री अनुराग ठाकुर से गुहार लगाई थी जिस पर अब पंचायत मनिहाल बना दी गई है इसी के चलते आज ग्रामीणों ने कार्यालय में आकर आभार जताया है। वहीं प्रेम लाल चंदेल ने बताया कि नई पंचायत के बनाए जाने पर लेगों ने सांसद का आभार जताया है और कार्यालय आकर धन्यवाद किया है। वहीं एमपी कार्यालय में मौजूद निजी सहायक अनुपम लखनपाल ने कहा कि चबूतरा पंचायत के लोगों ने आज कार्यालय आकर आभार जताया है । उन्होंने बताया कि लंबे समय से लोगों की मांग थी कि पंचायत में वार्ड मेंलोगों को दूर आना जाना पड़ता था और लोगों के वायदे को पूरा करते हुए पूर्व सीएम धूमल और केन्द्रीय राज्य वित मंत्रीअनुराग ठाकुर ने लोगों की मांग को पूरा किया है।
 

prashant sharma