पांगी : शौर पंचायत में ग्रामीणों ने रुकवाया मैगा हाईड्रो प्रोजैक्ट का सर्वे

Tuesday, Mar 28, 2023 - 11:38 PM (IST)

पांगी (वीरू): सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) द्वारा पांगी की शौर पंचायत में मैगा हाईड्रो प्रोजैक्ट का सर्वे किया जा रहा है। इस दौरान कंपनी के प्रतिनिधि खेतों में घुस गए। ग्रामीणों ने कंपनी पर निजी भूमि में सर्वे करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। शौर पंचायत प्रधान दमयंती भारद्वाज व प्रजा समिति द्वारा टीम को निजी भूमि में सर्वे करते पकड़ा गया। जब उनसे एफआरए व पंचायत की एनओसी रिपोर्ट मांगी तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। यह कार्य शौर पंचायत के क्षेत्राधिकार में बिना किसी सूचना के किया जा रहा था।

शौर की जनता द्वारा इसका कड़ा विरोध किया गया और मौके पर पुलिस को बुलाकर कार्रवाई की गई तथा चौकी प्रभारी को भी इसके बारे में सूचित किया गया। यही नहीं, आरोप है कि सर्वे टीम द्वारा पंचायत की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार व गाली-गलौच भी किया गया। इस प्रोजैक्ट के निर्माण को शौर की जनता द्वारा पूर्ण रूप से नकारा गया है। इन सभी कर्मचारियों को शौर की जनता तथा प्रधान दमयंती भारद्वाज की अध्यक्षता में पुलिस की मौजूदगी में बाहर निकाला गया और दोबारा से उनके निजी संपत्ति में किसी भी प्रकार का कार्य न करने का आदेश दिया।

इस मौके पर प्रजा समिति अध्यक्ष देश राज शर्मा, उपप्रधान निहाल सिंह, महिला मंडल अध्यक्ष अनीता शर्मा, वार्ड पंच गुड्डी देवी व वाई पंच लच्छी देवी सहित सभी जनता उपस्थित रही। थाना प्रभारी पांगी अशोक राणा ने बताया कि शिकायत मिली थी। इसके बाद दोनों पक्षों से बात की गई है। मामले की जांच चल रही है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay