ग्रामीण बोले बंद करो ब्लास्टिंग वरना....

punjabkesari.in Monday, Feb 14, 2022 - 04:30 PM (IST)

स्वारघाट (पवन) : निर्माणाधीन कीरतपुर नेरचौक फोरलेन के तहत थापना गांव में गावर कम्पनी द्वारा की जा रही ब्लास्टिंग के विरुद्ध स्थानीय ग्रामीण एक बार फिर लामबंद हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि फोरलेन कम्पनी गावर द्वारा लोगों के घरों नजदीक भारी ब्लास्टिंग की जा रही है जिससे लोगों के मकानों में दरारें आ गई हैं। इन दरारों से मकान क्षतिग्रस्त अवस्था में पहुंच गए हैं तो लोग भी डर के साये में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं। ग्राम पंचायत मंझेड के उपप्रधान रामपाल ठाकुर का कहना है कि ग्रामीणों के बार बार मनाही तो प्रशासन की दखलंदाजी के बाद भी गावर कम्पनी ब्लास्टिंग करने से बाज नहीं आ रही है। ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी कोई टीम मौके का दौरा करने की जहमत नहीं उठा रही है। ग्रामीणों का साफ कहना था कि घरों के नजदीक गैर कानूनी ढंग से ब्लास्टिंग नहीं की जानी चाहिए बल्कि कैमिकल की सहायता से पत्थरों को पिघलाया जाना चाहिए ताकि लोगों के घरों को कोई नुक्सान न पहुंचे। रामपाल ठाकुर ने दोटूक कहा है कि यदि प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं करता है तो मजबूरन उन्हें न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News