हमीरपुर में पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष (Video)

Monday, Oct 21, 2019 - 02:13 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर) : भोरंज उपमंडल के ग्राम पंचायत दिम्मी वार्ड नंबर तीन में सप्ताह में दो बार ही पेयजल आपूर्ति होने से ग्रामीणों में गहरा रोष पनपा हुआ है। ग्रामीणों ने जिला परिसद सदस्य पवन चंदेल को समस्या निवारण बारे ज्ञापन सौंप कर मामले की शिकायत की है। ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए कई बार आईपीएच विभाग को बताया गया है लेकिन समस्या हल नहीं हुई है। वहीं जिला परिसद सदस्य पवन चंदेल ने भी ग्रामीणों की समस्या को प्रमुखता से उठा कर हल करवाने का आश्वासन दिया है।

ग्रामीणों जनकराज, गुरमीत सिंह ने बताया कि गांव में पानी की समस्या बरकरार बनी हुई है और विभाग से बात करने पर जबाव मिलता है कि पंप मोटर खराब होने से समस्या पेश आ रही है। उन्होंने बताया कि अब जिला परिसद सदस्य के पास शिकायत की है ताकि परेशानी से छुटकारा मिल सके। इस बारे में जिला परिसद सदस्य पवन चंदेल ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को हल करवाने के लिए बात की जाएगी। उन्होंने बताया कि संबंधित आईपीएच विभाग के अधिकारियों के द्वारा केवल समस्या हल करने के लालीपाप दिए जा रहे है। उन्होंने रोस जताया कि जनमंच में खुले में समस्याएं हल करने की बात की जा रही है लेकिन अंदरखाते में लोगो के काम नहीं हो रहे हैं जिससे लेागों में गहरा रोष है।

Edited By

Simpy Khanna