ग्रामीणों ने कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट देरी से मिलने पर जताया इतराज

Sunday, May 02, 2021 - 03:48 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन) : नूरपुर ब्लाॅक की सुलयाली पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा 27 अप्रैल को कोरोना शिविर लगवाया गया, जिसमें सुलयाली व लौहारपुरा से 142 लोगो ने टेस्ट करवा था। इनमें से 14 लोग  कोरोेना पाॅज़िटिव आए थे। इनकी रिपोर्ट 24 या 72 घंटों में आ जानी चाहिए थी, मगर इनकी रिपोर्ट चार दिनों बाद मिली, जिसके वजह से कोरोना पाॅजिटिव बेखौफ होकर एक दूसरे से मिलते रहे और घूमते रहे। इस कारण अब गांव में खतरा बढ़ जाने की संभावना जताई जा रही है। कोरोना रिपोर्ट देरी से मिलने के पर कोरोना पाॅजिटिव व गांववासियों ने एतराज जताया है और इसकी जांच की मांग उठाई है और गांवों में दोबारा कोरोना टेस्ट करने की मांग की है। 

पंचायत उप प्रधान नरेश शर्मा ने कहा कि हमारी पंचायत में एक महिला कोरोना पाॅजिटिव आई थी, जबकि उसने पठानकोट में टेस्ट करवाया था। इसी को मद्देनजर रखते पंचायत प्रतिनिधियों ने मिलकर सुलयाली में 27 अप्रैल को कोरोना टेस्टिंग शिविर लगवाया।  जिसकी रिपोर्ट 24 या 72 घंटों में आनी चाहिए थी मगर इसकी रिपोर्ट चार दिनों बाद मिली है। हमारे और हमारे गांव के लिए यह एक चिन्ता का विषय बन गया था, क्योंकि रिपोर्ट समय पर न मिलने पर टेस्ट कराने वाले सभी लोगों को नेगेटिव मान लिया गया था। इसके बाद वे सभी लोग आपस में मिलते रहे हैं। जब रिपोर्ट आई तो उनमें से 14 लोग पाॅजिटिव पाए गए हैं। हमारी उपायुक्त कांगड़ा से आग्रह है कि क्या कारोना प्रोटोकॉल के तहत रिपोर्ट इतनी देरी से आनी चाहिए थी, अगर देरी से आई है तो इसकी जांच होनी चाहिए कि क्यों देरी से आईं है और साथ में हमारी गुजारिश है कि एक बार दोबारा सुलयाली पंचायत में कोरोना टेस्ट कराए जाए ताकि कोरोना को बढ़ने से रोक सके।
 

Content Writer

prashant sharma