जान जोखिम में डाल आवाजाही करते है ग्रामीण, कछुए की चाल चल रहा सड़क निर्माण का काम

Tuesday, Sep 17, 2019 - 12:14 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर) : हमीरपुर जिला के ग्राम पंचायत फरनोहल के गांव दुग बाड़ी के वाशिदों को जान जोखिम में डाल कर आवाजाही करने पड़ रही है। हालांकि गांव के लिए दो सालों से सड़क बनाने का काम शुरू हुआ है लेकिन काम कछुए की गति से होने से गांव वासियो में गहरा रोष है। हालांकि कई बार गांव वासियों ने इस बाबत पीडब्ल्यूडी विभाग को शिकायत भी की है लेकिन कोई असर नहीं हुआ है। जिस कारण समस्या जस की तस बनी हुई है।दुग बाड़ी गांव के वाशिदों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सीईन को लिखित शिकायत करके जल्द सडक कार्य को पूरा करने की गुहार लगाई है। साथ ही लोगों ने सडक निर्माण के लिए ठेकेदार के द्वारा कछुए की गति से काम करने पर भी रोष जाहिर किया है।

गांववासियों का कहना है कि हमारे गांव की सड़क का निर्माण कार्य काफी दिनों से रुक-रूक कर चला हुआ हैं। और अभी हाल ही में विभाग द्वारा किसी ठेकेदार को सड़क का निर्माण कार्य सौंपा था जो कि बरसात के एक महीना पहले ही आधा अधुरा कार्य करके चले गए हैं जिससे कि अब पैदल चलने में भी बहुत मुशकिल होती है। स्कूल काॅलेज के बच्चों और स्थानीय निवासियों को हर रोज आने-जाने में दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।स्थानीय निवासियों ने विभाग से आग्रह किया है कि सड़क का कार्य आधा-अधुरा क्यों हैं इसकी जांच की जाए और जल्द से जल्द सड़क का निर्माण करवाया जाए ताकि आने-जाने वालों को परेशानी ना हो।

 

 

 

 

 

 

Edited By

Simpy Khanna