पंजावर में ठगी करने आए शातिर चढ़े ग्रामीणों के हत्थे, पुलिस के हवाले किया

Wednesday, Feb 09, 2022 - 11:29 PM (IST)

अंधविश्वास में डालकर ऐंठ लिए थे हजारों रुपए
हरोली  (दत्ता):
अंधविश्वास के चक्करों में डालकर भोले-भाले ग्रामीणों को ठगने पहुंचे शातिरों को ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पहुंचा दिया है। मामला हरोली के गांव पंजावर का है। जहां पर कुछ दिन पहले 6 लोग जोकि अपने आप को बाबा बताकर ग्रामीणों की समस्याओं का हल करने का दावा करके उनसे हजारों रुपए ठग चुके थे, लेकिन दूसरे दौरे में वे ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए। यह मामला सोशल मीडिया में भी छाया हुआ है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले गांव पंजावर में 6 लोग आए और गांव के विभिन्न घरों में गए और भोले-भाले लोगों को किसी न किसी अंधविश्वास में डालकर उनसे रुपए ऐंठकर चलते बने। 

धीरे-धीरे जब ग्रामीणों ने आपस में बातचीत की तो उन लोगों की बात सामने आई जोकि उन सभी को अपनी ठगी का शिकार बना चुके थे लेकिन वे जाते समय अपना मोबाइल नंबर दे गए और कह कर गए कि किसी बड़ी समस्या के समाधान हेतु बड़ा हवन आदि करने के लिए बड़े बाबा आएंगे। जिनको जरूरत होगी वे उनसे मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं। तभी ठगी के शिकार लोगों ने उनसे संपर्क साधा। इसके चलते 6 लोग फिर से गांव में पहुंच गए। गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए लोग पंजाब राज्य से संबंधित बताए जा रहे हैं, जिसके उपरांत पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई। इस बारे पंडोगा पुलिस चौकी प्रभारी खेम सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay