कर्फ्यू : मझधार में छोड़ गए प्रशासन और ठेकेदार, ऐसे हो रहा मजदूरों के खाने का जुगाड़

Sunday, May 03, 2020 - 05:16 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): जिला बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र नयनादेवी की पंचायत कचौली में कुछ लोग बाहरी राज्य से मजदूरी करने के लिए आए थे लेकिन कर्फ्यू के दौरान यहीं फंस कर रह गए हैं। कर्फ्यू के चलते उन्हें कोई भी राशन मुहैया नहीं करवाया गया है। मजदूरों का कहना है कि हमें न तो यहां लाने वाले ठेकेदार ने और न ही जिला प्रशासन ने कोई भी राशन मुहैया करवाया है।

मजदूरों का कहना है कि उन्हें स्थानीय ग्रामीणों द्वारा खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है लेकिन ग्रामीण भी इतने लोगों के खाने की व्यवस्था कब तक करेंगे। वहीं पंचायत के पूर्व उपप्रधान मदन लाल व स्थानीय निवासी अवतार सिंह ने कहा कि ये लोग कचौली पंचायत में स्कूल का कार्य करने के लिए आए थे लेकिन कफ्र्यू के चलते काम बंद हो गया और इन लोगों को गांव वाले राशन मुहैया करवा रहे हैं। इनको प्रशासन की ओर से कोई भी राशन नहीं दिया गया है।

Vijay