पंचायत में अनियमितताओं पर बिफरे ग्रामीण, शिकायत लेकर नाहन पहुंचे दर्जनों ग्रामीण

Friday, Dec 27, 2019 - 11:31 AM (IST)

नाहन (सतीश) : संगड़ाह ब्लॉक की शिवपुर पंचायत के लोगों ने ग्राम पंचायत के प्रधान सचिव सहित अन्य नुमाइंदों पर विकास कार्य में धांधली के आरोप लगाए। इसी संबंध में दर्जनों ग्रामीण जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे। लोगों का कहना है कि पंचायत प्रधान और सचिव द्वारा मनमाने तरीके से काम किया जा रहा है। जिसमें सीधे तौर पर सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। लोगों का कहना है कि पंचायत के विकास कार्यों में भारी अनियमितताएं बरती जा रही है।

 लोगों की माने तो पंचायत में सिर्फ चाहते लोगों को ही लाभ पहुंचाया जा रहा है। अंदाजन जो सही  मामले में योजनाओं के लाभार्थी है उनको किसी तरह का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोगों ने विकास कार्यों में बरती गई अनियमितताओं की शिकायत उपायुक्त को सौंप कर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। लोगों का यह भी कहना है कि पंचायत प्रधान को पूरे पंचायत के लोगों द्वारा पूरी पंचायत के विकास के लिए चुना गया है ना की कुछ चुनिंदा लोगों के काम करने के लिए।

लोगों ने यहां पंचायत सचिव को लेकर भी सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि जिस पंचायत सचिव को यहां नियुक्त किया गया है वह पहले से ही इस पंचायत में भ्रष्टाचार में संलिप्त रहा है लिहाजा दोबारा पंचायत सचिव की नियुक्ति यहां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी । लोगों ने तुरंत सचिव को यहां से हटाने की मांग की है साथ ही इन लोगों ने चेतावनी भी दी है कि अगर 15 दिनों के भीतर उनकी शिकायत और कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो उनको मजबूरन उपायुक्त कार्यालय के पास धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Edited By

Simpy Khanna