पंचायत को BPL मुक्त करने पर उग्र हुए ग्रामीण, सरकार व प्रशासन से की ये मांग

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 06:29 PM (IST)

ज्वाली (ललित): ज्वाली उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढसोली के लोगों को कोरोना महामारी के चलते सस्ते राशन से वंचित करने पर लोगों में रोष है।  समाजसेवी रशपाल सिंह का कहना है कि पंचायत में कई ऐसे घर हैं जिनकी आय का स्रोत वर्तमान समय में कुछ भी नहीं है। कुछ ऐसे भी हैं जो भूमिहीन हैं। ऐसे हालातों के बावजूद पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायत बीपीएल मुक्त कर दी और गरीबों को उनके हक से भी निराश किया। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसेे हालातों में उनकी मदद करने की बजाय ऐसा अन्याय न किया जाए अन्यथा इसका नतीजा चुनावों में सरकार को भुगतना पड़ेगा। ढसोली गांव से दर्जनों परिवारों ने सरकार एवं प्रशासन से मांग उठाई है कि जल्द ही गरीब परिवारों को दोबारा बीपीएल में डाला जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News