कोरोना ने मुश्किल में डाला परिवार, ग्रामीणों ने पेश की भाईचारे की मिसाल

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 07:39 PM (IST)

सरकाघाट (ब्यूरो): सरकाघाट उपमंडल के चौक पंचायत के लगभग 2 दर्जन युवाओं और महिलाओं ने किडनी से ग्रस्त कोरोना मृतक 21 वर्षीय अर्पित पालसरा के परिवार की गेहूं की फसल की सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए कटाई और ढुलाई करके भाईचारे की मिसाल पेश की है। बता दें कि पिछले दिनों आईजीएमसी शिमला में कोरोना से अर्पित की मौत के बाद उसकी माता के संक्रमित होने और ताया को भी आइसोलेशन में भर्ती कर दिया था और परिवार पर दुखों का पहाड़ गिर पड़ा।

शोकाकुल परिवार के जो सदस्य घर पर हैं वो दुख की घड़ी में भी नियमों का पालन करते हुए घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। मौसम की बेरुखी और परिवार की दयनीय हालत को देखते हुए ब्राड़ता गांव के विक्रांत, विकास, अंकेश, लीला, बीना, पूजा, बिमला, शांता व रमिता आदि महिलाओं ने उनकी फसल को काटकर ढुलाई की है, जिनकी सरकाघाट क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News