ग्राम डाक सेवक ने RD के नाम पर डकारे 1 लाख रुपए

Friday, Jun 02, 2017 - 01:56 AM (IST)

मनाली: डाकघर में आर.डी. के लिए खाता खुलवाने की खातिर 1 लाख रुपए लेने के बाद ग्राम डाक सेवक ने यह राशि डकार ली। खाता खोलने के लिए पैसे देने वाली महिला का जब कोई खाता नहीं खुला तो महिला बार-बार ग्राम डाक सेवक को अपने पैसों के बारे में पूछती रही लेकिन वह कई बहाने लगाकर महिला को खाली हाथ वापस लौटाता रहा। इस पर महिला ने डाक विभाग के उच्चाधिकारियों के पास मामले की शिकायत की। इस पर संज्ञान लेते हुए विभाग के अधिकारियों ने ग्राम डाक सेवक से इस संदर्भ में पूछा तो वह संतोषजनक जवाब न दे पाया। 

पोस्ट आफिस अधीक्षक की शिकायत पर केस दर्ज
मंडी पोस्ट आफिस के अधीक्षक भवानी प्रसाद ने आरोपी के खिलाफ मनाली पुलिस थाना में शिकायत की है। भवानी प्रसाद ने पुलिस को बताया कि क्लाथ इलाके के 18 मील की एक महिला ने उक्त आरोपी को 1 लाख रुपए आर.डी. का खाता खोलने के लिए दिए लेकिन इसने महिला का खाता खोला ही नहीं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।उधर, महिला ने डाक विभाग के अधिकारियों को कहा है कि उसे उस समय से लेकर ब्याज की राशि भी दिलाई जाए। मनाली के डी.एस.पी. पुनीत रघु ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।