युकां पदाधिकारी की गिरफ्तारी पर विक्रमादित्य सिंह ने अपनाए कड़े तेवर, जानिए क्या बोले (Video)

Saturday, Oct 06, 2018 - 07:40 PM (IST)

शिमला: नाहन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वॉल राइटिंग से जुड़े मामले में युकां पदाधिकारी को गिरफ्तार कर देशद्रोह का मामला दर्ज किए जाने पर विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कड़े तेवर अपनाए हैं। उन्होंने कहा कि युकां पदाधिकारी पर देशद्रोह का मामला दर्ज करना सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार से इस तरह की अपेक्षा नहीं है कि वह विपक्षी दल की आवाज को इस तरह से दबाने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने और लोकतांत्रिक प्रणाली को खत्म किए जाने के जो प्रयास हो रहे हैं, उसको लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी। उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी सोच सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अन्य राज्य की तरह यहां भी विपक्ष की आवाज दबाने के प्रयास होने लगे हैं।

Vijay