धारा-370 हटाने के समर्थन में MLA विक्रमादित्य सिंह (Watch Video)

Tuesday, Aug 06, 2019 - 03:39 PM (IST)

धर्मशाला (सौरभ): कांग्रेस बेशक मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से संविधान के धारा-370, धारा-35ए को हटाने व जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने के निर्णय के समर्थन या विरोध को लेकर उहापोह में है, लेकिन हिमाचल कांग्रेस के 2 युवा नेताओं शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह और कांग्रेस आई.टी. सैल के राष्ट्रीय संयोजक गोकुल बुटेल ने मोदी सरकार के धारा-370 निरस्त करने के निर्णय को देशहित में बताते हुए इसका स्वागत व समर्थन किया है। विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया में अपनी पोस्ट में कहा कि भारत की एकता व अखंडता सर्वोपरि है। 

गोकुल बुटेल ने कहा कि यह निर्णय मोदी सरकार का साहसी व बड़ा कदम है जिससे पूरी कश्मीर घाटी सहित देश मे शांति व खुशहाली आएगी। बुटेल ने कहा कि इससे कश्मीर में हमारे जवानों का खून बहना बंद होगा और जम्मू-कश्मीर एक समृद्ध राज्य बनने की ओर अग्रसर होगा। गोकुल ने कहा कि बीते कई दशकों से देश का हर नागरिक कश्मीर के नाम पर फैलाए आतंकवाद से परेशान था। मोदी सरकार के इस निर्णय से यह समस्या हल होगी। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व जम्मू-कश्मीर प्रभारी सुधीर शर्मा ने कहा कि धारा-370 हटाने के मसले पर फिलहाल कांग्रेस पार्टी के स्टैंड की उन्हें जानकारी नहीं है लेकिन उनकी निजी राय में मोदी सरकार का ये निर्णय देशहित में है। आशा है कि नए गठित केंद्र शासित प्रदेश लददाख और जम्मू-कश्मीर को इसका लाभ होगा। पार्टी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि पार्टी हाईकमान के निर्देश आने के बाद ही वह इस मामले पर कुछ कह पाएंगे।

Ekta