विक्रमादित्य ने हिमाचल के खराब हालात सुधारने के लिए केंद्र से की यह मांग (Watch Video)

Monday, Jan 29, 2018 - 03:59 PM (IST)

शिमला (राजीव): हिमाचल में माननीयों ने वार्षिक बजट 2018-19 को लेकर अपनी-अपनी प्राथमिकता तय करने के लिए कसरत शुरू कर दी है। शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल के खराब हालात सुधारने के लिए केंद्र से बेल आउट पैकेज की मांग की है। उनका कहना है कि अब जबकि केंद्र और राज्य में एक ही दल की सरकार है तो ऐसे में उनको राज्य की खुलकर मदद करनी चाहिए, ताकि राज्य में विकास की गति में कोई बाधा न आए। 


विक्रमादित्य ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से अनौपचारिक मुलाकात में कहा कि जब से राज्य में बीजेपी की सरकार बनी है, तब से सीएम एक ही बात कह रहे हैं कि खजाना खाली है और विकास के लिए पैसा नहीं है। उनका कहना था कि सीएम को केंद्र से मांगकर राज्य को बेल आउट पैकेज लाना चाहिए। बीजेपी नेता कहते हैं कि राज्य को एनएच मिले हैं, लेकिन इनके लिए बजट का प्रावधान नहीं किया गया है। उनकी मांग है कि इन एनएच के लिए केंद्र को बजट का प्रावधान करना चाहिए। विक्रमादित्य का कहना था कि अब जब जनता ने उनकी सरकार बना दी है तो केंद्र को राज्य की खुलकर मदद करनी चाहिए। विधानसभा चुनाव के दौरान जो-जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करना चाहिए।