विक्रमादित्य ने जड़ा आरोप, बीजेपी के इन नेताओं का राम रहीम कनेक्शन

Sunday, Aug 27, 2017 - 12:55 PM (IST)

शिमला। राम रहीम मामले को लेकर प्रदेश में राजनीति गर्मा गई है। मामले को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि हिमाचल के कई बड़े नेता समय-समय पर राम रहीम के दरबार में हाजिरी लगवाते रहे हैं। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और विधायक राजीव बिंदल बाबा के भक्त हैं और राम रहीम से इनके संबंध हैं। विक्रमादित्य सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता हमेशा ही धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं। ये एक खतरनाक ट्रैंड है, जिस तरह से देश के भीतर पनप रही हैं उससे दूसरे धर्म के लोगों में डर का माहौल है।

हरियाणा सरकार पर भी जड़ा आरोप
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि खट्टर सरकार राम रहीम के गुंड़ों पर काबू पाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। जब हरियाणा सरकार को पता था कि लाखों की तादाद में डेरा समर्थक जमा हो चुके हैं तो इसके बावजूद प्रशासन ने वहां पर कार्रवाई क्यों नहीं है। इस पूरे मामले में एक बात साफ हो जाती है कि खट्टर सरकार और डेरा समर्थकों की मिलीभगत थी। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान डेरा सच्चा सौदा ने हरियाणा में बीजेपी की सरकार को लाने में बड़ा रोल अदा किया था।