मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में आयु सीमा में छूट देने की तैयारी कर रही सरकार: विक्रम

Thursday, Dec 06, 2018 - 09:50 AM (IST)

देहरा (ब्यूरो): प्रदेश भाजपा सरकार गरीब तथा बेरोजगारों को आत्म निर्भर बनाने के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू कर नए-नए आयाम स्थापित कर रही है, जिससे प्रदेश की गरीब जनता को प्रदेश के भीतर ही अपना काम शुरू कर आत्मनिर्भर बनाया जाए। यह बात उद्योग, श्रम एवं रोजगार तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने विशेष पत्रकार भेंटवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का प्रभावी तरीके से युवाओं को लाभ मिल सके, इसके लिए प्रदेश सरकार आयु सीमा में छूट देने की तैयारी में है। हालांकि अभी तक इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं के लिए 18-35 साल की आयु सीमा तय की गई है लेकिन बेरोजगारों की भागीदारी को देखते हुए उद्योग विभाग ने आयु सीमा को 45 वर्ष तक करने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है।

उद्योग विभाग को आयु सीमा को बढ़ाने के रुझान मिल रहे

उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग को आयु सीमा को बढ़ाने के रुझान मिल रहे हैं। इसके मद्देनजर उद्योग विभाग ने इसे 35 वर्ष से बढ़ाकर 45 साल किए जाने की मांग की है। इस पर प्रदेश सरकार जल्दी ही अपना निर्णय लेगी। इस योजना के तहत 62 किस्म के काम शुरू करने के लिए ऋण की सुविधा मिलेगी। इस योजना के तहत हैल्थ फिटनैस सैंटर से लेकर होटल आदि चलाने के लिए सरकार आर्थिक मदद प्रदान करेगी।



 

Ekta