दमकल अधिकारी को विजीलैंस की टीम ने 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया(Video)

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 10:59 AM (IST)

बद्दी(आदित्य): शनिवार सायं करीब 6 बजे फायर ऑफिसर बद्दी को विजीलैंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। जानकारी के अनुसार राजपुरा निवासी सुन्नी सैनी के मुताबिक करीब एक माह पहले उद्योग के लिए विभाग की एन.ओ.सी. देने के लिए 50000 मांगे थे। इसी बीच उनकी बातचीत चलती रही और मामला 30 हजार में सैटल हुआ। फिर शनिवार का टाइम सैटल हुआ कि आप सुबह हनुमान चौक के पास आ जाओ, फिर उसके बाद बद्दी-बरोटीवाला मार्ग पर सैंट्रल बैंक के पास होटल में शाम का समय तय हुआ।

स्टेट विजीलैंस डी.एस.पी. संतोष शर्मा, इंस्पैक्टर हंस राज, अजय भारद्वाज, संदीप, हंसराज, तेजराम, कमल, सुधीर व संजीव की करीब 10 लोगों की टीम ने अपना नैटवर्क बिछाया और जैसे ही फायर ऑफिसर बद्दी ने 30 हजार रुपए पकड़े वैसे ही टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजीलैंस की इस कार्रवाई से औद्योगिक नगर बी.बी.एन. में हड़कंप मच गया, क्योंकि इससे पहले कई अधिकारी रिश्वत के आरोप में जेल की हवा खा चुके हैं। अभी और भी कई निशाने पर हैं, लेकिन कुछ अधिकारियों ने रिश्वत लेने के लिए चंडीगढ़ मुल्लांपुर पंजाब में अपने ठिकाने बना रखे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News