Bribe Case : विजीलैंस की रिपोर्ट आने के बाद होगा प्रधान के निलंबन का फैसला

Monday, Jun 03, 2019 - 10:29 PM (IST)

पपरोला (गौरव): रिश्वत कांड में गिरफ्तार संसाल पंचायत प्रधान के निलंबन को लेकर जिला पंचायत अधिकारी विजीलैंस की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। सोमवार को बैजनाथ के बी.डी.ओ. शशि पटियाल ने उक्त मामले को लेकर विजीलैंस विभाग को ई-मेल के माध्यम से सूचना उपलब्ध करवाने को कहा है, साथ ही कहा कि विभाग आरोपी के विरुद्ध नियमों के अनुसार कार्यवाही कर उसे निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा।

1 लाख रुपए की रिश्वत लेते दबोची थी महिला प्रधान

बता दें कि बीते दिनों विकास खंड बैजनाथ के तहत संसाल पंचायत की महिला प्रधान को विजीलैंस टीम ने 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा था। एस.पी. विजीलैंस ने बताया कि इस मामले में आरोपी पंचायत प्रधान की ओर से कोर्ट में बेल के लिए याचिका दायर की गई है, जिसके बाद ही 7 जून को मामले में आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा।

Vijay