विजिलेंस ने पांवटा नगर परिषद उपाध्यक्ष के वायरल विडियो में लिया संज्ञान

Saturday, Dec 21, 2019 - 03:35 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा): पांवटा विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार का वीडियो वायरल होने के बाद हिमाचल पुलिस के विजिलेंस विभाग में इसका संज्ञान लिया है। यह जानकारी आईजी विजिलेंस जेपी सिंह ने पांवटा साहिब में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। एक सवाल के जवाब में आईजी जीपी सिंह ने बताया कि नगर परिषद पांवटा साहिब सफाई को लेकर जो वीडियो वायरल हुआ है रिजल्ट के बाद में इसका संज्ञान लिया है।

इस बारे में तत्काल जांच शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा नगर परिषद में बहुचर्चित गटका घोटाले के बारे में पूछे जाने पर आईजी ने बताया कि जांच प्रणाली को लेकर कुछ सवाल उठे है। जिसे ध्यान में रखते हुए इस मामले की जांच नए सिरे से की जाएगी। इसके बाद उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब एक बॉर्डर एरिया है और यहां पर विजिलेंस की नजर हर समय रहती है और समय-समय पर पांवटा साहिब का दौरा भी किया जाता है और भविष्य में भी पौंटा साहिब का दौरा लगातार जारी रहेगा।

kirti