10 हजार के लिए डोल गया पटवारी का ईमान, विजीलैंस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Tuesday, Jul 17, 2018 - 09:28 PM (IST)

धर्मशाला: विजीलैंस टीम धर्मशाला ने ज्वाली में जमीन के कागजात बनाने के एवज में 10 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मंगलवार दोपहर को पटवार वृत्त बंडेरू से आरोपी को हिरासत में लेकर धर्मशाला लाया गया जहां सदर पुलिस थाना धर्मशाला ने मामला दर्ज कर लिया है। बुधवार को रिश्वत लेने के आरोपी पटवारी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक ज्वाली तहसील के तहत पड़ते गांव सिद्धपुरघाड़ निवासी महेश कुमार ने धर्मशाला स्थित विजीलैंस कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी कि जमीन पार्टीशन के कागजात बनवाने के बदले पटवारी पंकज दीपक शर्मा ने 20 हजार रुपए रिश्वत मांग की। आखिरकार बात 10 हजार रुपए पर जाकर बनी।


पाऊडर लगे नोट पकड़ते ही दबोच लिया पटवारी
इसकी शिकायत मिलने के बाद डी.एस.पी. विजीलैंस धर्मशाला रंधीर सिंह के नेतृत्व में इंस्पैक्टर देशराज व इंस्पैक्टर तुलसी राम सहित अन्य लोगों की टीम का गठन किया गया। मंगलवार को पटवार वृत्त बंडेरू में जैसे ही उक्त पटवारी ने महेश कुमार द्वारा लाए गए पाऊडर लगे नोटों को पकड़ा तो विजीलैंस की टीम ने उक्त व्यक्ति को रंगे हाथ धर लिया। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एस.पी. विजीलैंस कांगड़ा विमल गुप्ता ने बताया कि बंडेरू पटवार सर्कल के पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि  इस बाबत सदर पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज करवा दिया गया है।

Vijay